अब अप्रैल से शुरू नहीं होगा नया शिक्षा सत्र डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थियों पर होगा असर

इस बार सरकारी स्कूलाें में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू नहीं हाे सकेगा। ये स्कूल अब 15 जून से ही खुल सकते हैं। वजह यह है कि माैजूदा हालात के कारण 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। भाेपाल  जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा स्कूली विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।    
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 31 मार्च तक हाेने वाली 10वीं, 12वीं कक्षा के पेपर स्थगित कर दिए थे। राज्य शिक्षा केंद्र ने पहली से चाैथी तक और छठवीं- सातवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। स्कूल शिक्षा विभाग काे 9वीं और 11वीं की कक्षाओं की परीक्षा के नतीजे अाॅनलाइन घाेषित करना पड़ा। 20 मार्च से शुरू हाेने वाला 10वीं-12वीं बाेर्ड कक्षाओं के मूल्यांकन की तारीख अभी तय नहीं हाे सकी। इन सभी व्यवस्थाओं का असर नए सत्र पर पड़ेगा। पिछले साल स्कूलाें में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हाे गया था।


मंडल सचिव बोले- अगले आदेश तक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन स्थगित


ऐसे तैयार हाेगा 5वीं 8वीं कक्षाओं का रिजल्ट-इस बार 5वीं- 8वीं की परीक्षा बाेर्ड पैटर्न पर हुई। इन दाेनाें कक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन एवं छह माही परीक्षा यानी प्रतिभा पर्व के रिजल्ट का औसत निकालकर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।



यह प्रक्रिया भी आगे बढ़ी, नए सत्र पर इनका भी हाेगा असर {स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पदाें के अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया की तारीख बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है। अायुक्त लाेक शिक्षण ने इस बारे में आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि पहले यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से हाेनी थी। अब यह 20 अप्रैल से शुरू हाेगी।



अब 1 अप्रैल के बाद हाेने वाले पेपर भी स्थगित


प्रधानमंत्री द्वारा घाेषित किए गए 21 दिन के लाॅक डाउन का असर प्रदेश की परीक्षाअाें पर भी हाेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं-12वीं की बाेर्ड परीक्षा के 1 अप्रैल के बाद हाेने वाले पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं। मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि अगले अादेश तक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन स्थगित रहेगा।गौरतलब है कि इससे पहले मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 31 मार्च तक होने वाले 10वीं-12वीं के पेपर स्थगित किए गए थे।
अभी हालात अनुकूल नहीं


अनिल सुचारी, सचिव मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल शासन के निर्देशाें के आधार पर ही हम कुछ तय करेंगे। अभी हालात अनुकूल नहीं हैं। इसी हफ्ते मूल्यांकन की तारीख तय करने की काेशिश की जाएगी। 

निर्देशों का पालन करेंगे
एकेएस भदाैरिया, परीक्षा नियंत्रक, प्राेफेशनल एक्जामिनेशन बाेर्ड ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल तय की है। इसमें एक महीने का वक्त है। अभी तक इस बारे में काेई निर्णय नहीं हाे सका है। शासन से जैसे निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा।