उज्जैन में मंगलवार को 23 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव 6 हो गए। जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह कोरोना से मरने वाली 65 साल की वृद्ध महिला का पोता है। जानसापुरा निवासी यह महिला उज्जैन की पहली कोरोना पॉजिटिव थी, उसने पिछले सप्ताह इलाज के दौरान इंदौर में दम तोड़ दिया था। महिला के परिवार के 5 लोग संक्रमित हैं। इनमें एक 17 साल की लड़की भी शामिल है। विभाग ने इसी परिवार के एक अन्य सदस्य का सैंपल जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। महिला के परिवार के 4 अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावा, डॉक्टर अर्चना कोठारी, उनकी बेटी प्रेरणा, लंदन से लौटे अंकुर जैन, रौनक के अलावा दो और लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
उज्जैन में 3 दिन पहले 34 साल के बैटरी व्यवसायी की मौत हो गई थी। सोमवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसे सांस लेने में तकलीफ होने से माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया था, जहां सैंपल लेने के कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया था। इधर, व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उज्जैन में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें से दो की मौत हो चुकी है।
अंबर कॉलोनी कोरोना प्रभावित क्षेत्र
कलेक्टर शशांक मिश्र ने अंबर कॉलोनी के मकान नंबर 16-4 को पुरवैया धर्मशाला के पास को एपीसेंटर घोषित कर दिया। इस मकान से व्यवहारिक दूरी क्षेत्र कोरोना प्रभावित क्षेत्र है। अब यहां सर्वे किया जा रहा है।